Rajrani Express new timetable: ललितग्राम–पटना राजरानी एक्सप्रेस की नई समय सारणी 1 जनवरी से लागू, रेलवे ने यात्रियों से की अपील

"ललितग्राम–पटना राजरानी एक्सप्रेस (15509) की नई समय सारणी 1 जनवरी से लागू। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले नए शेड्यूल की जानकारी अवश्य लें।"

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Dec 2025 03:32:51 PM IST

Rajrani Express new timetable: ललितग्राम–पटना राजरानी एक्सप्रेस की नई समय सारणी 1 जनवरी से लागू, रेलवे ने यात्रियों से की अपील

- फ़ोटो

Rajrani Express new timetable : रेलवे ने ललितग्राम-पटना के बीच चलने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस (15509) के परिचालन समय में बदलाव किया है। यह नई समय सारणी 1 जनवरी से लागू होगी, जिसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा और बेहतर परिचालन व्यवस्था है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले नए शेड्यूल की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।


 ललितग्राम से पटना के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। रेलवे द्वारा राजरानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15509) के परिचालन समय में बदलाव किया गया है। यह नया समय सारणी एक जनवरी से लागू होगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार समय में यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और परिचालन व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।


जारी नई समय सारणी के अनुसार Rajya Rani Express 

अब ललितग्राम से सुबह 4:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन प्रतापगंज स्टेशन पर 4:43 बजे पहुंचेगी और वहीं से 4:45 बजे आगे के लिए रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन राघोपुर स्टेशन पर 4:59 बजे पहुंचेगी व 5:01 बजे वहां से प्रस्थान करेगी।


सरायगढ़ जंक्शन पर यह ट्रेन अब 5:14 बजे पहुंचेगी और 5:16 बजे यहां से खुल जाएगी। इसके बाद राजरानी एक्सप्रेस सुपौल जंक्शन पर 5:59 बजे पहुंचेगी और 6:01 बजे वहां से प्रस्थान करेगी। गढ़बरूआरी स्टेशन पर 6:11 बजे आगमन के बाद यह ट्रेन 6:13 बजे आगे के लिए रवाना होगी। पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में नई समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन पटना जंक्शन से 12:20 बजे प्रस्थान करेगी।


बख्तियारपुर जंक्शन पर 12:53 बजे पहुंचेगी और वहीं से 12:53 बजे आगे के लिए रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन सहरसा जंक्शन पर शाम 5:25 बजे पहुंचेगी और 5:35 बजे वहां से खुलेगी। गढ़बरूआरी में 5:58 बजे आगमन के बाद 6:00 बजे प्रस्थान करेगी।


सुपौल जंक्शन पर 6:10 बजे पहुंचेगी और 6:12 बजे आगे बढ़ेगी। सरायगढ़ जंक्शन पर 6:58 बजे पहुंचकर 7:00 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद राघोपुर स्टेशन पर 7:08 बजे पहुंचेगी और 7:10 बजे वहां से खुलकर अंततः 8:50 बजे ललितग्राम पहुंचेगी। रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले नई समय सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।