1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 30 Dec 2025 03:14:03 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Happy New Year 2026: नया साल आते ही मोबाइल पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ जाती है। “हैप्पी न्यू ईयर”, “स्पेशल विश”, “न्यू ईयर कार्ड” जैसे मैसेज आम बात हैं, लेकिन अब यही शुभकामनाएं कई बार साइबर ठगी का हथियार बन रही हैं। इसे लेकर पटना के साइबर डीएसपी नीतीश चंद दरिया ने लोगों को आगाह किया है कि जरा-सी लापरवाही आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती है।
साइबर डीएसपी नीतीश चंद दरिया ने बताया कि साइबर ठग भावनाओं से खेलते हैं। नए साल की खुशी के माहौल में लोग बिना सोचे-समझे व्हाट्सएप पर आए लिंक या APK फाइल पर क्लिक कर देते हैं। यही एक क्लिक मोबाइल को हैक करने के लिए काफी होता है। इसके बाद ठग मोबाइल में मौजूद बैंकिंग ऐप, यूपीआई, ओटीपी और निजी जानकारियों तक पहुंच बना लेते हैं।
नववर्ष के समय लोग ज्यादा सक्रिय रहते हैं और जल्दी-जल्दी संदेश खोलते हैं। इसी जल्दबाजी का फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं। वे बधाई के नाम पर खतरनाक फाइल भेजते हैं, जो दिखने में सामान्य लेकिन अंदर से बेहद नुकसानदेह होती है।
उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। डीएसपी ने कहा कि अनजान लिंक या APK फाइल को तुरंत डिलीट करें। किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से पहले उसकी जरूरत पर सोचें। मोबाइल में एंटी-वायरस और सिक्योरिटी अपडेट चालू रखें। परिवार के बुजुर्गों और बच्चों को भी ऐसे साइबर खतरों के बारे में जागरूक करें।
नीतीश चंद दरिया ने कहा कि नया साल खुशियों का संदेश लेकर आता है, न कि परेशानी का। इसलिए जरा-सी समझदारी और सतर्कता अपनाकर आप साइबर ठगी से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने लोगों को सचेत रहने को कहा है और किसी भी अनजान लिंक को क्लिक नहीं करने की सलाह दी है।