PATNA: बिहार में सोना लूटकांड का सबसे बड़ा मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी विकास झा बिहार के कई जिलों में 100 किलो से अधिक सोना लूट कांड का अंजाम दे चुका है. इसकी गिरफ्तारी मुंगेर के संग्रामपुर थाना क्षेत्र से हुई है.
निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी
विकास झा के निशानदेही पर कई जगहों पर वैशाली, दरभंगा की पुलिस छापेमारी कर रही है. विकास झा के निशानदेही पर कई लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. विकास झा वैशाली में मुथूट फाइनेंस का 51 किलो, मुजफ्फरपुर के मुथूट फाइनेंस के 32 किलो सोना और दरभंगा में 10 किलो से अधिक सोने की लूटकांड का मास्टर माइंड माना जा रहा है. वैशाली पुलिस विकास झा को रिमांड पर लेने वाली है.
कारोबार में लगाया पैसा
दलसिंहसराय थाने के शाह पगड़ा निवासी कुख्यात विकास कुमार झा उर्फ बाबा ने पुलिस की पूछताछ में कई राज खोला है. विकास झा ने स्वीकार किया है कि वह लूट का सोना अपने रिश्तेदार और दोस्तों के घर भी रखता था. उसने अपना सोना संजय मिश्रा को रखने के लिए दिया था. उसे मनीगाछी थाना क्षेत्र के ही बाजितपुर निवासी सोनार रौशन साह को 22 लाख रुपये में बेच दिया था. इस पैसे से वह एकमीघाट के पास एक ढाबा खोला है. मुंगेर के संग्रामपुर में ईंट भट्ठा में छह लाख रुपये लगाया गया. इसके अवाले वह कई रोजगार में अपना पैसा लगाया है.