बिहार में शिक्षकों की होने वाली है बंपर बहाली, मार्च महीने तक भरे जाएंगे सवा लाख पद

बिहार में शिक्षकों की होने वाली है बंपर बहाली, मार्च महीने तक भरे जाएंगे सवा लाख पद

PATNA : नया साल शिक्षकों के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशियों भरा रहने वाला है। अगले तीन महीने में ही बिहार के सरकारी स्कूलों में सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। पूरे बिहार में शिक्षकों के बहाली की प्रक्रिया चल रही है।


प्राइमरी टीचर की बहाली की प्रक्रिया पिछले साल से ही जारी है जो इस साल पूरी तक ली जाएगी। सबसे ज्यादा बहाली प्राइमरी लेवल पर ही की जानी है। एक लाख शिक्षको को नियोजित किया जाना है। शिक्षा विभाग के मुताबिक इस साल 31 मार्च तक प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 


इधर 5726 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए भी 30,020 पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया 1 जुलाई 2019 से ही चल रही है। नयी निर्धारित तिथि के मुताबिक 14 जनवरी तक मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन होना है।19 फरवरी को नगर निकाय जबकि 20 फरवरी को जिला परिषद के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जाएगा।

 

इस बहाली प्रकिया के बाद छात्र-शिक्षक अनुपात के आंकड़ों में जबदस्त सुधार की उम्मीद है। शिक्षा की गुणवत्ता में शिक्षकों की कमी आड़े आ रही है जिसे भर्ती के जरिए दूर किया जा सकेगा।