Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
PATNA: बिहार में होने वाली शिक्षकों की बहाली को लेकर बीपीएससी ने विज्ञापन तैयार कर लिया है। बहुत जल्द इसका विज्ञापन जारी किया जाएगा। उम्मीद जतायी जा रही है कि बिहार लोक सेवा आयोग कल नोटिफिकेशन जारी करेगा। जिसके बाद बीपीएससी परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के लिए शिक्षक के रूप में होगी। बिहार में शिक्षक बहाली के लिए बीपीएससी ने विज्ञापन का प्रारूप तैयार कर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि 31 मई को आयोग नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि शिक्षकों की भर्ती के लिए बने सिलेबस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्राथमिक शिक्षकों के लिए जो सिलेबस पहले थे, वही आज भी है। उन्होंने यह क्लीयर कर दिया है कि बीपीएसपी अगस्त महीने में परीक्षा लेगी और दिसंबर तक रिजल्ट जारी कर दिये जाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो साल के अंत तक सफल अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर भी दे दिया जाएगा।
बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कल जो हम लोगों की बैठक हुई वो सार्थक हुई सभी बिदुओं पर चर्चा हुई। आयोग और विभाग का कार्य क्षेत्र अलग-अलग है और हम लोग अपने कार्य क्षेत्र के अनुरूप काम करते हैं किसी तरह का कोई मतांतर नहीं है। अतुल प्रसाद ने कहा सभी मुद्दों पर चर्चा हो गई है कुछ मुद्दे जो थे उसका निर्णय शिक्षा विभाग को ही करना था। आयोग ने अपने विज्ञापन का प्रारूप तैयार कर लिया है आज से कल तक इसे जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिलेबस का विस्तार नहीं हुआ है, प्राइमरी टीचर के सिलेबस वही है, जो वो पढ़ाते हैं हालांकि कुछ बदलाव किए गए है। प्राथमिक विद्यालय के लिए एससीईआरटी का सिलेबस होगा। मेधा सूची मेन पेपर पर तैयार होगा। भाषा के प्राप्तांक पर मेधा सूची नहीं बनेगी। वही एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होगा। मेन पेपर में 120 नंबर के प्रश्न होंगे।
अतुल प्रसाद ने बताया की शिक्षक बहाली में CTET 23 अपीयरिंग कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकेंगे। आवेदकों की एक और मांग थी कि जो अपीयरिंग उम्मीदवार हैं उनको भी मौका मिलना चाहिए। जिसे लेकर कहा गया है कि जो अपीयरिंग उम्मीदवार हैं, उनके लिए 31 अगस्त 2023 तक मौका दिया जायेगा।
इसमें डीएलएड और बीएड दोनों के ही अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा लेकिन आयोग द्वारा मांगे जाने पर अपियारिंग आवेदकों को अपनी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को दिखाना होगा। अतुल प्रसाद ने कहा कि मेन पेपर 150 की जगह 120 अंक का होगा जबकि भाषा 100 नंबर का होगा। कटऑफ डेट 31 अगस्त 2023 होगा।
वहीं निगेटिव मार्किंग को लेकर हो रहे संशय पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर कोई मतांतर नहीं है, मेन पेपर में निगेटिव मार्किंग रहेगी। विज्ञापन जारी होने के करीब दो सप्ताह बाद आवेदकों को रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा। अतुल प्रसाद ने कहा कि परिणाम को जारी करने में आयोग ज्यादा वक्त नहीं लेगा और 2 से 3 माह में परिणाम को जारी कर दिये जाएंगे।