बिहार में शराबबंदी : होली में मुखिया के घर चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने बिगाड़ा खेल

बिहार में शराबबंदी : होली में मुखिया के घर चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने बिगाड़ा खेल

PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर शराब से जुड़े कोई भी कारोबार करने या इसके सेवन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। ऐसे में होली को देखते हुए पुलिस को पहले से अधिक अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है। इस बीच इस कानून का मखौल उड़ा रहे एक मुखिया को पुलिस टीम द्वारा अरेस्ट किया गया है। मुखिया के आवास पर होली की पूर्व संध्या पर शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा था तभी पुलिस ने वहां रेड कर ग्रामीण मुखिया के घर से शराब की बोतल और कार को जब्त कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना से सटे इलाके पालीगंज में एक मुखिया के घर में शराब पार्टी चल रहा था। इस दौरान पैट्रोलिंग टीम मुखिया के घर पहुंची उसके बाद पुलिस ने वहां जो नजारा देखा उससे टीम में मौजूद सभी लोग दंग रह गए। वहां शराब की महफिल जमी हुई थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके से ही शराब और कार को जब्त किया गया। हालांकि, सूचना मिलते ही मुखिया सहित अन्य लोग फरार हो गए। जिसकी तलाश की जा रही है।


बताया जा रहा है, यह मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र का है। उलार-सोरमपुर पंचायत के मुखिया संदीप कुमार के घर में शराब पार्टी चल रही थी। मुखिया ने अपने दलान को मयखाने में तब्दील कर दिया था। होली में झूम झूमकर शराब का मजा उठा रहे थे, लेकिन पुलिस को इस शराब पार्टी की सूचना मिल गई। हलांकि पुलिस के आने से पहले ही मुखिया को सूचना मिल गई थी, जिससे मुखिया सहित कई लोग मौके से फरार हो गए।


इधर, इस मामले में पालीगंज एएसपी ने बताया कि,मुखिया संदीप कुमार के घर में शराब की पार्टी चल रही थी. छापेमारी की तो मुखिया का दलान से शराब की बोतलें और कार जब्त की गई है। फिलहाल मुखिया और उनके लोगों की तलाश पुलिस कर रही है। छापेमारी से पूर्व ही सभी फरार हो गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है।