बिहार में इंजीनियरिंग- पॉलिटेक्निक में होगी 1700 शिक्षकों की बहाली, ये कर सकते हैं अप्लाई

बिहार में इंजीनियरिंग- पॉलिटेक्निक में होगी 1700 शिक्षकों की बहाली, ये कर सकते हैं अप्लाई

PATNA : बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में जल्द ही 1700 शिक्षकों की बहाली होने जा रही है. जिसके लिए विज्ञान एवं प्रवैधिकी विभाग ने विषयवार शिक्षकों की बहाली का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. 

अब जल्द ही सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से नियुक्ति की अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग में भेजी जाएगी. इसके बाद बीपीएसपी नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित करेगा. 

सभी शिक्षकों की नियुक्ति नई नियमावली के तहत की जाएगी. नई नियमावली के आधार पर शिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और एकेडमिक रिकॉड के आधार पर किया जाएगा. नई नियामावली में नेट और गेट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. हालांकि परीक्षा में सवाल नेट और गेट के पाठ्यक्रम से ही पूछे जाएंगे.