SUPAUL: बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आम लोगों की बात कौन कहे अब वे पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला सुपौल से सामने आया है, जहां शराब माफिया और उसके समर्थकों ने छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर अपने साथी को छुड़ा लिया। इस हमले में पुलिस के पांच जवान घायल हो गए हैं। घटना किशनपुर थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, शराब की सूचना पर किशुनपुर थाने की पुलिस टीम तुलापट्टी गांव में शराब तस्कर के ठिकाने पर छापेमारी करने करने पहुंची थी। इसी दौरान शराब माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की खेप उतरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद शुक्रवार की रात पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची और एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान शराब माफिया के लोगों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट शुरू कर दिया और शराब कारोबारी को छुड़ा ले गए।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 26 बोतल नेपाली शराब को बरामद किया। इस दौरान तस्कर बाकी शराब लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में शराब कारोबारी आदर्श कुमार समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस हमले में थानेदार नागमणि समेत कांस्टेबल जुली कुमारी, होमगार्ड जवान जयप्रकाश कुमार, तरुण कुमार भारती, ड्राइवर धर्मेन्द्र प्रसाद यादव जख्मी हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।