बिहार में भारत पेट्रोलियम के टैंकर से हो रही शराब की तस्करी, बड़ी खेप के साथ दो तस्कर अरेस्ट

बिहार में भारत पेट्रोलियम के टैंकर से हो रही शराब की तस्करी, बड़ी खेप के साथ दो तस्कर अरेस्ट

SUPAUL: बिहार में शराबबंदी भगवान की तरह हो गई है, जो दिखती तो नहीं लेकर हर जगह मौजूद है। देश के दूसरे राज्यों से शराब की खेप लगातार बिहार पहुंच रही है। शराब को बिहार के जिलों तक पहुंचाने के लिए माफिया नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला सुपौल से सामने आया है, जहां पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है।


शराब तस्कर तस्करी के नए-नए तरीके अपना कर इसे अवैध तरीके से परिवहन करने और बेचने में लगे हैं। प्रतापगंज थाना की पुलिस ने भारत पेट्रोलियम के टैंकर से शराब तस्करी का खुलासा किया है। प्रतापगंज थाना पुलिस ने टेंकर से 2 हजार 37 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।


सुपौल एसपी शैशव यादव ने बताया कि प्रतापगंज थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर NH-57 पर गढ़िया मोड़ के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक वेस्ट बंगाल नंबर भारत पेट्रोलियम लिखे टैंकलोरी से 2 हजार 37 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।