ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बड़हरा के करजा बरजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, अजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 20 हजार लाभुकों को मिली पहली किस्त, 100 करोड़ से अधिक की राशि वितरित गोपालगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 12 लोग बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार छातापुर में बढ़ते अपराध पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने जताई गहरी चिंता, कहा..अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन BIHAR: छपरा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में लूट, दुकानदार ने लुटेरे को कट्टा समेत दबोचा Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Patna News: पटना के होमगार्ड जवान की करतूत, थाना में खाना बनाने वाली महिला को लेकर हुआ फरार, पति ने पुलिस से लगाई गुहार Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर श्रावण महोत्सव का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर श्रावण महोत्सव का आयोजन, सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ

शराबबंदी का सच: बिहार में अब तक डेढ़ करोड़ लीटर दारू जब्त, सरकार बोली- जहां शराब पकड़ाया, वहां खुलेगा थाना

1st Bihar Published by: Updated Tue, 09 Mar 2021 06:58:22 PM IST

शराबबंदी का सच: बिहार में अब तक डेढ़ करोड़ लीटर दारू जब्त, सरकार बोली- जहां शराब पकड़ाया, वहां खुलेगा थाना

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में शराबबंदी का सच उजागर करने वाले एक आंकड़े को समझिये. बिहार विधानसभा में मंगलवार को सरकार ने जानकारी दी. शराबबंदी के बाद बिहार में डेढ करोड़ लीटर से ज्यादा शराब की बरामदगी हो चुकी है. लेकिन फिर भी विधानसभा में आज सरकार ने कहा कि पटना से लेकर खगड़िया तक अब किसी की हिम्मत नहीं है कि शराब पीकर हंगामा कर सके. विधानसभा में सरकार ने ये भी एलान किया कि पटना के जिस गोदाम में शराब की बरामदगी हुई थी उसी गोदाम में थाना खुलेगा.


अब डेढ़ करोड़ लीटर शराब जब्त
बिहार विधानसभा में आज मद्य निषेध विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बारमदगी हुई है. पुलिस, उत्पाद विभाग और दूसरी एजेंसियों ने अब तक 97 लाख लीटर से ज्यादा विदेशी शराब और 53 लाख लीटर से ज्यादा देशी शराब बरामद किया है. सरकार ने 50 हजार से ज्यादा गाड़ियों को पकड़ा है जिनमें 15 हजार से ज्यादा वाहनों को जब्त किया जा चुका है.


अब शराब पीने की हिम्मत नहीं
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अब किसी की हिम्मत नहीं कि पटना के डाकबंगला चौराहा पर शराब पीकर हंगामा कर दे. किसी की हिम्मत नहीं कि वह खगड़िया के किसी चौराहे पर भी शराब पीकर हंगामा कर दे. सरकार की शराबबंदी पूरी तरह सफल रही है. इक्का-दुक्का मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस औऱ उत्पाद विभाग उससे भी निपट रहा है.


194 पुलिसवाले हो गये बर्खास्त
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शराब के कारोबार में लापरवाही और संलिप्तता के आरोपी पुलिसकर्मियों और उत्पाद विभाग के कर्मचारियों पर सरकार ने काफी सख्ती बरती है. लिहाजा पुलिस के 186 लोगों को शराब के मामलों में बर्खास्त किया जा चुका है. उत्पाद विभाग के 8 लोगों को भी ऐसे आरोप में बर्खास्त किया गया है. सरकार ने ऐसे 60 थानेदारों को सजा दी है जिन्हें 10 सालों तक थानेदार नही बनाया जायेगा.


जहां शराब पकड़ाया वहां खुलेगा थाना
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पटना के बायपास थाना क्षेत्र में एक गोदाम में बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी हुई थी. सरकार ने  तय किया है कि उसी गोदाम में अब थाना खोला जायेगा. यानि सरकार गोदाम को जब्त कर उसे अपने कब्जे में ले लेगी.