MOTIHARI: मोतिहारी के मुंशी सिंह महाविद्यालय के पास एक बुजुर्ग शख्स का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। आसपास के लोगों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने हत्या करने के बाद बुजुर्ग का शव फेंक दिया है।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। शव की तलाशी के दौरान उसके पास से आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड मिला है।
मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के ढाका निवासी जुलाई मियां के रूप में हुई है। पुलिस म़तक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। अब पुलिस के सामने बड़ा सवाल है कि आखिर मृतक मुंशी सिंह महाविद्यालय परिसर में कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई है।