PATNA : दिवाली के पहले बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब पेट्रोल-डीजल की दरें बिहार में पहले से कम होगी। नीतीश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में कटौती का फैसला किया है।
नीतीश कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल डीजल के वैट दरों में कटौती का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वैट दरों में कितनी कमी आएगी लेकिन कैबिनेट की मुहर लगने के बाद यह तय है कि पेट्रोल और डीजल पहले से सस्ता होगा।