ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Assembly Election : महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का क्या होगा? लालू से मिलने के बाद बोले गहलोत - 5-10 सीटों पर कोई बड़ी बात नहीं Bihar Election : वोटिंग से पहले ही महागठबंधन का एक और विकेट गिरा, इस विधानसभा सीट के प्रत्याशी का नामांकन रद्द; अब छोटी पार्टी से होगा NDA का टक्कर PM Modi Bihar Visit: कर्पूरीग्राम से पीएम मोदी करेंगे बिहार में चुनावी शंखनाद, प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर NDA ने झोंकी ताकत Chhath Puja : दिल्ली में भव्य छठ महापर्व की तैयारी, मुख्यमंत्री बोलीं – जितनी भव्य दिवाली रही उतनी ही दिव्य होगी छठ पूजा, फूलों की बारिश और चाय-पानी का इंतजाम Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Road Accident: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक, लैंडिंग के दौरान हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर के पहिए धंसे

बिहार में शराबबंदी : शराब के नशे में शराबी ने खोल दी कानून की पोल, कहा-शराब ठीक बा, डेली हम पिहिले

1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Dec 2021 01:42:33 PM IST

बिहार में शराबबंदी : शराब के नशे में शराबी ने खोल दी कानून की पोल, कहा-शराब ठीक बा, डेली हम पिहिले

- फ़ोटो

DESK: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसे और कड़ाई से लागू करने के लिए पिछले महीने ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की थी। जिसके बाद इसे और कड़ाई से लागू किया जा रहा है। इसे लेकर कई होटलों और कम्युनिटी हॉल में भी छापेमारी की गयी। कई लोगों को शराब पार्टी करते पकड़ा भी गया। पुलिस की कड़ाई के बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते दिनोंं वैशाली, बेगूसराय, बक्सर और कटिहार में लोग शराब के नशे में मिले। आज फिर बक्सर के टाउन थाना क्षेत्र में एक शराबी सड़क किनारे नशे में धुत मिला। जो शराबबंदी पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। 


वहां से गुजर रहे लोग यह कहते दिखे की पुलिस की नजर इस शराबी पर क्यों नहीं जाती। खुल्लेआम यह शराबी नशे में धुत होकर सड़क किनारे गिरा हुआ है। जबकि यहां से गुजरने वाले लोगों की नजर अनवरत उस पर पड़ रही है। दिन के 11 बजे शराब पीकर घुम रहे इस शख्स को देख लोग भी हैरान हैं। 


वही शराब के नशे में धुत युवक से जब बात की गयी तब उसने बताया कि वह रोज शराब पीता है। शराब बहुत अच्छी चीज है इसलिए रोज पीते है। युवक ने बताया कि वह आरा का रहने वाला है। हालांकि उसने यह भी कहा कि उसे पुलिस से बहुत डर लगता है पुलिस को देखते ही वह कांपने लगता है। इसलिए लोगों से अपील कर रहा है कि वे पुलिस को ना बुलाए। दिन के 11 बजे शराब पीकर यह युवक बक्सर में घुमता नजर आया। शराब के नशे में धुत इस शख्स ने बताया कि पुलिस को चकमा देकर किनारे से वह निकल गया और अभी बक्सर पहुंचा है। पुल पर पैसा देकर वह यहां तक पहुंचा है। बक्सर में इससे पहले भी एक शराबी ने बीच सड़क पर पड़ा मिला था। 


बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। ऐसे में छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है। लेकिन जिस तरह से शराब पीने वाले लोग शराबबंदी कानून का मजाक बना रहे हैं, वो प्रशासन के लिए निश्चित रूप से चिंता का विषय है। कल यानी रविवार को कटिहार में एक शराबी ने शराब पीकर शरेआम ड्रामा किया और शराबबंदी कानून की पोल खोलकर रख दिया था। उसने कहा था कि शराब तो पूरे शहर में मिल रही है और शराब की होम डिलीवरी हो रही है। एक फोन कीजिए और शराब घर पर आ जाएगी। शराबबंदी कानून को लेकर उसने कहा कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी करके बहुत अच्छा काम किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराबबंदी के बाद शराब का सेवन करने वाले लोगों को इस कानून का कितना डर है और शराबबंदी कितना असरदायक है।