पटना समेत कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

पटना समेत कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

PATNA : पटना सहित बिहार के कई  हिस्सों में अगले 48 घंटे के अंदर बारिश के आसार है.  मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में आंधी के साथ झमाझम बारिश होगी. वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. 

शुक्रवार को भागलपुर, पूर्णिया में प्री मानसून बारिश हुई, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली. वही पटना के कई हिस्सो में शनिवार की सुबह बूंदाबांदी हुई और सुबह से भी आसमान में बादल छाए हैं. 



मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि शनिवार को गरज के साथ पूर्वी और दक्षिणी मध्य बिहार के कई जगहों पर अच्छी बारिश होगी. वहीं तेज आंधी और वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 जून को बिहार में मानसून की दस्तक देने की संभावना थी, लेकिन एक दिन देरी से मानसून प्रवेश कर रहा है. मानसून सबसे पहले पूर्वी बिहार में सबसे पहले दस्तक देगा.  दरअसल मानसून की घोषणा के लिए तकनीकी शर्त यह होती है कि इस मौसम में बारिश भी लगातार दो दिन होनी चाहिए.