PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पुलिस विभाग से निकलकर सामने आ रही है। बिहार सरकार ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दिया है। दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
दरअसल, दिवाली और छठ महापर्व में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। कल यानी 11 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक अब कोई भी पुलिसकर्मी छुट्टी नहीं ले सकेंगे। विधि व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि त्योहारों में विधि व्यवस्था बनी रहे और त्योहार को कैसे सुरक्षित तरीके से मनाया जाए उसकी पूरी व्यवस्था पुलिस विभाग ने की है। आगामी 15 दिनों के लिए पूरे राज्य में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है जबकि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। करीब 13 हजार पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावे होम गार्ड और अश्वारोही बल को भी तैनात किया गया है।गृह मंत्रालय के द्वारा भी सात कंपनी की तैनाती की गई है, जिसे राज्य सरकार विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है।