Bihar Crime News: पति-पत्नी की संदिग्ध मौत से हड़कंप, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका; वजह तलाश रही पुलिस

Bihar Crime News: पति-पत्नी की संदिग्ध मौत से हड़कंप, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका; वजह तलाश रही पुलिस

SAHARSA: बड़ी खबर सहरसा से आ रही है, जहां पति-पत्नी की सदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। दोनों की मौत कैसे हुई पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के नरियार, लतहा टोला की है।


मृतकों की पहचान लतहा टोला निवासी राजकुमार और आरती देवी के रूप में हुई है। दोनों का शव घर से बरामद हुआ है। पति के गले पर कुछ निशान हैं तो पत्नी के गले पर तेज धारदार हथियार से काटे जाने का निशान मिला है। मृतक दंपति के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। 


एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस परिवार वाले से भी पूछताछ कर रही है। घटना के बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। कोई पत्नी के हत्या के बाद पति के द्वारा सुसाइड करने की बात कह रहे हैं तो कोई दोनों की हत्या करने की बात कह रहे हैं। लोगों ने कहा कि यदि पति ने हत्या कर खुद आत्महत्या किया तो बच्ची को क्यों छोड़ दिया हालांकि यह लोगो का आपसी सोच है। पुलिस अनुसंधान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।


पुलिस ने कमरे से एक चाकू भी बरामद की है हालांकि चाकू धोए हुए होने की बात कह रही है। एफएसएल की टीम उसकी जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। मृतका आरती का मायके ससुराल से कुछ दूरी सराही है। आरती की मां धनेश्वरी देवी ने बताया कि एक साल बाद बीते एक नवंबर को देवर विदाई कर लाया था। ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे।


सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पति के द्वारा पत्नी की हत्या के बाद खुद आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। अबतक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।