बिहार में पंचायती के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, शख्स को लगी गोली

बिहार में पंचायती के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, शख्स को लगी गोली

BAGAHA: बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बगहा से आ रही है, जहां गांव में हो रही पंचायती के दौरान गोलीबारी की घटना हुई है। ताबड़तोड़ फायरिंग में एक शख्स को गोली लगी है। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के मुताबिक, जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती के लिए आए बेतिया निवासी मोबिन अंसारी के पुत्र समीर अंसारी को दो व्यक्तियों ने गोली मार दी है। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल को इलाज के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।


समीर के दाहिने सीने में गोली लगी है और उसे निकालना मुश्किल हो रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।