PATNA : बिहार में नए डीएनए टेस्ट लैब खोले जाने का रास्ता जल्द साफ हो सकता है। राज्य के अंदर तीन नए डीएनए टेस्ट लैब बनाने के लिए सीआईडी ने राज्य सरकार को जो प्रस्ताव भेजा था उसे बिहार सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है। इनमें डीएनए टेस्ट लैब का निर्माण निर्भया फंड के तहत कराया जाता है जिसके लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलनी जरूरी है।
राज्य के अंदर इन तीन नए डीएनए लैब खोले जाने पर लगभग 21 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि इन टेस्ट लाइव स्कोर कहां खोला जाएगा। चर्चा है कि एक डीएनए टेस्ट लाइव पटना और बाकी दो अन्य भागलपुर और मुजफ्फरपुर में खोला जा सकता है।
आपको बता दें कि दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया रेप केस के बाद केंद्र सरकार ने साल 2013 में निर्भया फंड बनाने की घोषणा की थी। इस फंड के तहत महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों को रोकने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जाता है। डीएनए टेस्ट लैब की स्थापना इस फंड के जरिए की जाती है। अगर बिहार में नए डीएनए टेस्ट लैब के स्थापना को गृह मंत्रालय मंजूरी दे देता है तो यहां एक साल के अंदर लगभग 400 डीएनए सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे। बिहार में फिलहाल एक फॉरेंसिक लैब यूनिट है जिसमें हर साल तकरीबन एक सौ डीएनए सैंपल की जांच होती है।