SAHARSA: सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्ष से सात व्यक्ति घायल हो गए। आनन-फानन से सभी घायलों को परिजनों ने सीएचसी सलखुआ में भर्ती कराया। जहां सभी का ईलाज चल रहा है।
मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल सलखुआ थाना के मोबारकपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी अवधेश यादव एवं संतोष यादव का बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया है। मारपीट की घटना में एक पक्ष के चार घायल व्यक्ति घायल हो गया। जिनमें अवधेश यादव, संतोष यादव, निरंजन कुमार, द्रोपती देवी एवं दूसरे पक्ष के उपेन्द्र यादव उर्फ बेचू, दिलीप यादव, रेखा देवी घायल हो गए।
घटना को लेकर प्रथम पक्ष के द्रोपति देवी ने सलखुआ पुलिस को आवेदन दिया है। दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि मेरे दीवार के बगल में गड्ढ़ा था, जिसमें पानी भर गया। गड्ढ़ा में मिट्टी डाल रहे थे कि उपेन्द्र यादव समेत अन्य ने एकमत होकर लाठी से मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान जेवरात भी छीन लेने का आरोप पीड़ित ने लगाया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।