JAMUI : बिहार में अपराधियों और बदमाशों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ कम हो गया है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हैं। लगातार बढ़ी रही अपराधिक घटनायों ने पुलिस प्रसाशन के नाकों में दम कर रखा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आया है। जहां अज्ञात चोरों ने एक साथ 6 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर नगदी सहित कई समान ले उड़े।
दरअसल, जिले के खैरा थाना क्षेत्र के घनवेरिया इलाके में अज्ञात चोरो के द्वारा एक साथ 6 दुकानों में मंगलवार की रात ताला तोड़कर चोरी के घटना को अंजाम दिया। इस चोरी के घटना में चोरों ने नगदी सहित किराना समान सहित कई अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया। घटना की जानकारी देते सिंटू सिंह,राणा सिंह,भीम सिंह, सन्नी सिंह,वासुदेव सिंह ने बताया कि अन्य दिनों की तरह मंगलवार रात करीब नौ बजे हमलोग अपनी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे।
इसी क्रम में कुछ अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद बुधवार सुबह स्थानीय लोगो के द्वारा दुकान का ताला टूटे होने की सूचना मिली। वहीं लोगो की सूचना पर जब सभी लोग दुकान देखने आये तो देखा कि दुकान का ताला टूटा है और दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। जिसके बाद लोगो के द्वारा चोरी के घटना की सूचना खैरा पुलिस को दी गई।
इधर, इस घटना की सूचना मिलते हि पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। चोरी की इस घटना को लेकर सिंटू सिंह ने बताया कि राणा सिंह के दुकान से चार हजार नगद और लगभग बारह हजार की सामान की चोरी,वासुदेव सिंह के दुकान से एक हजार नगद और दस हजार का सामान, भीम सिंह के दुकान से पच्चीस हजार नगद और दस किलो पेड़ा, और सनी सिंह के दुकान से दस किलो पेड़ा जिसकी लागत तीन हजार के करीब होगी। वही सिंटू सिंह के दुकान से बारह किलो पेड़ा जिसकी कीमत तीन हजार से ज्यादा बताई जाती है। इस तरह चोरों ने पचास हजार से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है