आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
1st Bihar Published by: Updated Thu, 24 Oct 2019 06:49:26 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार उपचुनाव के 5 विधानसभा और एक लोकसभा की सीटों का परिणाम आ गया है. उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई. राजद ने शानदार जीत दर्ज की है. तो वहीं दूसरी ओर जेडीयू को मात्र एक सीट से संतोष करना पड़ा. इस उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का खाता खुला है.
राजद ने जीती दो सीटें
राजद ने पांच सीटों में दो सीटों पर जीत दर्ज किया है. बेलहर (बांका) विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रामदेव यादव चुनाव जीत गए हैं. रामदेव यादव को 76339 वोट मिले तो जदयू के लालधारी यादव को 57103 वोट मिले. सिमरी बख्तियारपुर से राजद के जफर आलम चुनाव जीते हैं. आलम को 71435 वोट मिला है. वहीं, जदयू के डॉ. अरुण कुमार को 55927 वोट मिले हैं.
AIMIM का खुला खाता, किशनगंज से कमरुल होदा ने मारी बाजी
किशनगंज में एआईएमआईएम उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर बिहार में अपनी पार्टी का खाता खोला. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी कमरुल होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को हराया है. कमरुल होदा को 70469 वोट और स्वीटी सिंह को 60258 वोट हासिल हुए हैं. 2015 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. जावेद आजाद को जीत मिली थी लेकिन इसबार उनकी पार्टी तीसरे नंबर पर रही. कांग्रेस उम्मीदवार को सईदा बानो 25285 वोट मिले हैं.
समस्तीपुर में लोजपा के प्रिंस ने मारी बाजी
एकमात्र समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में लोजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भतीजे प्रिंस राज ने धमाकेदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी डॉ. अशोक कुमार (कांग्रेस) को एक लाख से भी ज्यादा वोटों से मात दी. अप्रैल-मई 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर सीट से लोजपा के रामचंद्र पासवान को जीत मिली थी. प्रिंस राज (लोजपा) को 390194 वोट और डॉ. अशोक कुमार (कांग्रेस) को 288114 वोट हासिल हुए.
जदयू और निर्दलीय को एक-एक सीट
विधानसभा के तीन सीटों पर हार का सामना करने वाली जेडीयू को मात्र एक सीट पर जीत से संतोष करना पड़ा. नाथनगर में लक्ष्मीकांत मंडल और राजद की राबिया खातून के बीच कड़ा मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार ने जीत हासिल किया. रुझानों में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के बाद अंत में लक्ष्मीकांत ने 5112 वोटों से राजद की राबिया खातून को मात दी. वहीं, दरौंदा सीट पर जेडीयू और राजद के टक्कर के बीच निर्दलीय उम्मीदवार कर्णजीत सिंह ऊर्फ व्यास सिंह ने बाजी मार ली. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कर्णजीत सिंह ऊर्फ व्यास सिंह ने 51207 वोट हासिल किया. जबकि जदयू उम्मीदवार अजय कुमार सिंह को 23895 और राजद उम्मीदवार उमेश सिंह को 20891 वोटें हासिल हुईं.