PATNA: बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, करीब एक माह के अंदर 980 डेंगू के मरीजों में इसका लक्ष्ण मिला है. यह संख्या चीफ मलेरिया ऑफिस की और से जारी किया गया है.
पटना का सबसे बुरा हाल
980 में सबसे अधिक 640 मरीज सिर्फ पटना के हैं. यह संख्या बताता है कि डेंगू पटना में कितने बड़े पैमाना पर अपना पैर पसार चुका है. यह स्थिति कोई नयी नहीं है, यह लगातार कई सालों से चल रहा है. हर साल पटना के सबसे अधिक लोग डेंगू के डंक के शिकार होते है और मौत की संख्या भी सबसे अधिक पटना का ही है.
फिर भी लापरवाही
640 डेंगू के मरीज मिलने के बाद भी पटना में लापरवाही हो रही है. फॉगिंग भी पटना के हर एरिया में नहीं हो पा रहा है. जिससे और समस्या बढ़ने की संभवाना हैं क्योंकि पटना के आधे से अधिक एरिया में अभी भी जलजमाव और गली मोहल्लों में बारिश का पानी लगा हुआ है.