बिहार में मिले सिर्फ 7494 कोरोना मरीज, आज दोगुने मरीज हुए स्वस्थ, एक दिन में 77 की मौत

बिहार में मिले सिर्फ 7494 कोरोना मरीज, आज दोगुने मरीज हुए स्वस्थ, एक दिन में 77 की मौत

PATNA : बिहार में लॉकडाउन लगाने का काफी सकारात्मक असर दिख रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को राज्य सरकार ने जो ताजा आंकड़ा पेश किया है, वह काफी चौकाने वाला है. यह पूरे बिहार के लिए एक राहत की खबर है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 7 हजार 494 पॉजिटिव केस ही मिले हैं. जबकि आज लगभग दुगुने मरीज कोरोना से ठीक भी हुए. 


शुक्रवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 1 लाख 8 हजार 316 लोगों की जांच में मात्र 7 हजार 494 लोग पॉजिटिव मिले हैं. सूबे में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के मामले दस हज़ार से कम दर्ज किये गए हैं. इससे पहले बीते दिन गुरुवार को प्रदेश में 7 हजार 752 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. राजधानी पटना में आज मात्र 967 मामले सामने आये हैं. कल पटना में कोरोना के 1485 मामले मिले थे. 


राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया में मात्र 441 नए मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश के 4 जिलों में 300 से अधिक मामले सामने आये हैं. कटिहार में 389, गोपालगंज में 387, गया में 350 और पूर्वी चंपारण में 319 मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 291, बेगूसराय में 273, सुपौल में 268, सहरसा में 264, समस्तीपुर में 240, मुंगेर में 231, मधुबनी में 220, सीवान में 202, नालंदा में 201 और सारण में 201 मरीज मिले हैं.



बिहार में पिछले 24 घंटे में 77 कोरोना मरीजों की जान गई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या कुल  3670 हो चुकी हैं. इसके अलावा एक दिन में कुल 1 लाख 8 हजार 316 लोगों की जांच हुई है. बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 78 लाख 39 हजार 046 जांच की जा चुकी हैं. सूबे में आज कुल 14 हजार 131 मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 5 लाख 44 हजार 445 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 85.63 प्रतिशत हो गया है. बिहार में अभी फिलहाल 89 हजार 563 एक्टिव केस हैं. 



गौरतलब हो कि बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. बिहार में अब 25 मई तक लॉकडाउन रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया था. हालांकि इस बार लॉकडाउन के नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं.