बिहार में मौसम का ताजा अपडेट: उमस भरी गर्मी से जल्द मिलेगी राहत; जानिए.. कब से शुरू होगी झमाझम बारिश

बिहार में मौसम का ताजा अपडेट: उमस भरी गर्मी से जल्द मिलेगी राहत; जानिए.. कब से शुरू होगी झमाझम बारिश

PATNA: बिहार में मानसून कमजोर पड़ गया। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है और लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है और बताया है कि दो दिन बाद बिहार में एक बार फिर सेमानसून जोर पकड़ेगा।


मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 23 जुलाई से मानसून के फिर से जोर पकड़ने की संभावना है और फिर से बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। पटना में सुबह से ही लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास होने लग रहा है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता है उमस और भी बढ़ जाती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 जुलाई से राहत मिलने की संभावना है।


मानसून कमजोर पड़ने की स्थिति में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन जोरदार बारिश की संभावना नहीं है। अगले दो दिनों के बाद हालात में सुधार होने की संभावना है। राज्य में बारिश नहीं होने से कृषि कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। जिन इलाकों में नहरें हैं वहां किसी तरह से धान की रोपनी हो रही है।


जहां पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है वहां के किसान बारिश पर आश्रित हैं। ऐसे में ऐसे इलाकों में धान की रोपनी प्रभावित हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य में मानसून के कमजोर होने से अबतक राज्य में सामान्य से कम बारिश हुई है हालांकि अगले दो दिनों में राहत मिलने की संभावना है।