‘बिहार में मंडी कानून लागू करें नीतीश-तेजस्वी’ पटना पहुंचते ही टिकैत ने सरकार से कर दी बड़ी मांग

‘बिहार में मंडी कानून लागू करें नीतीश-तेजस्वी’ पटना पहुंचते ही टिकैत ने सरकार से कर दी बड़ी मांग

PATNA: बिहार सरकार जल्द ही राज्य का चौथा कृषि रोड मैप लाने जा रही है लेकिन इससे पहले इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। दिल्ली से पटना पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने महागठबंधन की सरकार से बड़ी मांग कर दी है। टिकैत ने कहा है कि बिहार सरकार पहले राज्य में मंडी कानून लागू करे। चौथे कृषि रोड मैप को देखने के बाद ही पता चल सकेगा कि बिहार के किसानों को इसका लाभ मिलने वाला है या नहीं।


दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैट तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। तीन दिनों के भीतर टिकैत किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्या को जानेंगे। इसके बाद किसानों की समस्या को सरकार के सामने रखने का काम करेंगे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम पहले चौथे कृषि रोड मैप को पढ़ेंगे, उसके बाद ही बता पाएंगे कि इसमें सरकार ने किसानों के लिए क्या-क्या किया है।


उन्होंने कहा कि हमारी पहली मांग है कि मंडी कानून लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि उनका तीन दिन का कार्यक्रम है। सबसे पहले बिहार में बाजार समिति लागू होनी चाहिए। हजारों ट्रक यहां से रोज धान जाता है। यहां के किसानों को फसल का उचित मूल्य मिले। बड़ी-बड़ी कंपनियां बिहार से फसल खरीदती हैं और बाहर जाकर ऊंचे दाम में बेचती हैं लेकिन किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है।