बिहार: महिला की पीट-पीटकर हत्या, मर्डर के बाद शव को फांसी के फंदे से लटकाया

बिहार: महिला की पीट-पीटकर हत्या, मर्डर के बाद शव को फांसी के फंदे से लटकाया

BETTIAH: खबर बेतिया से है, जहां ससुराल वालों ने एक विवाहिता की पहले तो पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में उसके शव को फांसी के फंदे ले लटका दिया। घटना नौतन थाना क्षेत्र के डबरिया की है।


मृतिका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, पुरंदरपुर निवासी कंचन चौधरी ने अपनी बेटी की शादी हिंदू रीति रिवाज से 10 वर्ष पूर्व डबरिया निवासी मथुरा चौधरी के बेटे राजू चौधरी से की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही घर वाले दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट करते रहते थे। 


मृतिका राधा देवी ने अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी थी। इसी बीच गुरुवार को दहेज के लोभियों ने राधा देवी को पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।