BAGAHA: पश्चिम चंपारण के बगहा में एक महिला के साथ हैवानियत की वारदात सामने आई है। डायन का आरोप लगाकर दबंगों ने पहले महिला का सिर मुंडवाया और उसके बाद चप्पल-जूते की माला पहनाकर उसे पूरे गांव में घुमाया। घटना सेमरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
बताया जा रहा है कि बीते एक अगस्त के अनुसूचित जनजाति की महिला अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी, तभी गांव के ही कुछ लोग दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और मारपीट करने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज की और काफी देर तक हंगामा मचाने के बाद वापस लौट गए।
दूसरे दिन सुबह होते ही आरोपी फिर से महिला के घर पहुंचे और उसे जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। साथ ले जाकर आरोपियों ने महिला का सिर मुंडवा दिया और सिर मुंडवाने के बाद उसे चप्पल और जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। जब महिला बेहोश होकर गिर गई तो उसे मरा हुआ समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने महिला को बेसुध हालत में बांसवारी से बरामद किया और गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।