बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, महिला दवा कारोबारी को गोलियों से भूना

बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, महिला दवा कारोबारी को गोलियों से भूना

SASARAM : बिहार में क्राइम अनकंट्रोल है. अपराधी हर दिन पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उसे रोकने में असफल साबित हो रही है. 

ताजा मामला सासाराम के डेहरी नगर थाना इलाके के निल कोठी मोहल्ले की है, जहां मंगलवार की रात अपराधियों ने एक महिला दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद परिजनों ने प्रथम दृष्या में मेडिकल दुकान से जुड़े विवाद को कारण बताया है. 

मृतक महिला दवा कारोबारी की पहचान निलकोठी निवासी सुदीप घोष की पत्नी मौसमी घोष के रुप में की गई है. बताया जाता हैकि मौसमी अपना मेडिकल स्टोर बंद करके घर जा रही थी. तभी घर से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृतघोषित कर दिया. मौसमी की हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया है. 

 मृतका के परिजनों का आरोप है कि दो माह पूर्व उनके पति पर भी रॉड से हमला कर दिया गया था, जिसकी लिखित शिकायत पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से की गई थी पर कोई उचित कार्रवाई की गई और अब महिला कारोबारी की हत्या कर दी गई. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.