BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया में ग्रामीणों ने एक महिला और गांव के ही युवक को तालिबानी सजा दी है। लोगों ने दोनों को पोल से बाद दिया और जानवरों की तरह उनकी पिटाई की। ग्रामीणों को शक था कि दोनों के बीच अवैध संबंध चल रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव का बताया जा रहा है। घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक और महिला को ग्रामीण बिजली के पोल से बांध दिया है और तीन-चार लोग दोनों की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
महिला इन लोगों से रहम की भीख मांग रही है लेकिन पिटाई करने वाले लोग उसकी एक नहीं सुन रहे हैं। वही गांव के कुछ लोग तमाशबीन बने हुए हैं। वीडियो में पोल से बंधे महिला के पास उसका एक छोटा बच्चा भी रोता नजर आ रहा है लेकिन वहां मौजूद लोगों को छोटा बच्चा के रोने पर भी दया नहीं आ रही है।
बताया जा रहा है कि महिला शादीशुदा है और उसके तीन बेटा और एक बेटी भी है जबकि युवक अविवाहित है। महिला के पति दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है। रविवार की सुबह महिला के घर में गांव वालों ने अंजान युवक को देख लिया। उसे शक हुआ कि इन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसी शक में आकर गांव वालों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पिटाई के वीडियो के संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में पता चला हैं। पुलिस की टीम इसकी जांच कर रही है। मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- संतोष कुमार