बिहार में मची तबाही का जायजा लेने आएगी केंद्रीय टीम, नेशनल मैनेजमेंट क्राइसिस कमिटी की बैठक में फैसला

बिहार में मची तबाही का जायजा लेने आएगी केंद्रीय टीम, नेशनल मैनेजमेंट क्राइसिस कमिटी की बैठक में फैसला

PATNA : बिहार में बारिश से तबाही मची हुई है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लोगों को भोजन और पानी की किल्लत है. ऐसे में केंद्र सरकार बिहार की स्थिति पर गंभीर दिख रही है. राज्य सर्कार की ओर से भी युद्धस्तर पर राहत सामग्री बांटी जा रही है. लोगों तक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मदद पहुंचाने में लगी हुई है. बिहार में इस भीषण तबाही का जायजा लेने केंद्रीय टीम पहुंचने वाली है. 

नेशनल मैनेजमेंट क्राइसिस कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि बिहार में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने सेंट्रल की टीम आएगी. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह निर्णय लिया गया. केंद्रीय टीम जल्द नुकसान का जायजा लेने आएगी.