PATNA : राज्य में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एस्मा लागू किया जा सकता है। कोरोना महामारी के बीच राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद रहे इसके लिए सरकार एस्मा लागू कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह विभाग में एस्मा लागू करने के लिए प्रस्ताव भी सरकार के पास भेज दिया है।
राज्य सरकार की तरफ से अगर एस्मा लागू किया गया तो स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक एस्मा लागू किए जाने पर सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है। कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार में स्वास्थ्य सेवा को बहाल के रखना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है लेकिन सरकार को यह डर भी सता रहा है कि कहीं स्वास्थ्य कर्मी किसी मामले को लेकर हड़ताल पर ना चले जाए। अगर ऐसा हुआ तो सरकार की सारी चौकसी धरी की धरी रह जाएगी। इसी डर ने सरकार को ऐसा की तरफ कदम आगे बढ़ाने को मजबूर कर दिया है।
हालांकि किसी भी स्तर पर आधिकारिक तौर से इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। आपको बता दें कि एस्मा कानून 1968 में बनाया गया था। सरकारी सेवकों को हड़ताल पर जाने से रोकने के लिए इस कानून का इस्तेमाल सरकार करती रही है। एस्मा लागू किए जाने के बाद अगर कोई सरकारी कर्मी हड़ताल पर जाता है तो यह एक दंडनीय अपराध माना जाता है।