ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि Bihar News: नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में जमीन रजिस्ट्री के जरिए काले धन का बड़ा खेल, आयकर विभाग ने शुरू की जांच Bihar Weather: बिहार के 30 से ज्यादा जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Road Accident: बिना नंबर की कार ने मचाया कोहराम, कई लोग घायल गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना

बिहार में लगभग 100 करोड़ की शराब बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, प्लेन से एयरपोर्ट लेकर पहुंची पटना पुलिस

1st Bihar Published by: ASMEETH Updated Thu, 04 Feb 2021 01:34:52 PM IST

बिहार में लगभग 100 करोड़ की शराब बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, प्लेन से एयरपोर्ट लेकर पहुंची पटना पुलिस

- फ़ोटो

PATNA : बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से बिहार में शराब की सप्लाई करने वाले हरियाणा के लेवल-1 के ठेकेदार अजित खलीला को  गिरफ्तार कर लिया है. अजित खलीला को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया और उसे फ्लाइट से पटना लाया गया. 

लेवल-1 का शराब ठेकेदार है अजित खलीला
अजित खलीला हरियाणा का लेवल-1 शराब ठेकेदार है. बिहार से मद्य निषेध के DSP सुबोध और इंस्पेक्टर अबरार अहमद के साथ दो सब इंस्पेक्टर की एक टीम 31 जनवरी को बिहार से हरियाणा अजित खलीला को गिरफ्तार करने हरियाणा गई थी. बुधवार को हरियाणा पुलिस की मदद से पानीपत जिले में छापेमारी करते हुए बिहार पुलिस की टीम ने अजित खलीला को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद गुरुवार की दोपहर इसे फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट लाया गया. जहां से इसे गोपालगंज ले जाया जा रहा है. 

अजित खलीला को सरकार से मिला है दो बॉडीगार्ड
अजित खलीला का अपने इलाके में बड़ा रौब है. इसका अंदाजा आप इस से लगा सकते हैं कि अजित खलीला को सरकार की तरफ से पुलिस के दो बॉडीगार्ड भी मिले हुए हैं. इसका घर पानीपत के खलीला गांव में है. इसे हरियाणा सरकार से शराब के कारोबार के लिए लेवल-1 का लाइसेंस मिला हुआ है. सिर्फ पानीपत में इसकी शराब की 8 बड़ी दुकानें हैं.


बिहार में सप्लाई कर चुका है 100 करोड़ की शराब
हरियाणा के लेवल-1 के शराब ठेकेदार अजित खलिला के पास सिर्फ हरियाणा के अंदर शराब कारोबार करने की अनुमति है. लेकिन यह लंबे समय से  शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब की सप्लाई करता आ रहा है. बताया जाता है कि यह हर महीने 20 ट्रक शराब बिहार में सप्लाई करता है. एक ट्रक शराब की कीमत 16 लाख रुपये के करीब होती है. इसके अनुसार यह एक साल में 38 करोड़ से ज्यादा रुपये की शराब बिहार में सप्लाई कर चुका है. 

 

ऐसे खुला अजित खलीला का राज
लंबे समय में बिहार में अवैध तरीके से शराब का कारोबार करने वाले अजित खलीला का राज एक ट्रक ड्राइवर ने खोल दिया. दरअसल गोपालगंज जिले के कुचायकोट में कुछ महीने पहले मद्य निषेध और लोकल पुलिस की टीम ने छापेमारी कर हरियाणा से आई एक ट्रक शराब जब्त की थी. इस दौरान पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों ने पूछताछ में हरियाणा के ही रहने वाले लेवल-2 के शराब ठेकेदार उपेंद्र उर्फ भूपी और अजित खलीला का नाम लिया था. जिसके बाद पुलिस ने भूपी को गिरफ्तार किया और फिर उसने पूछताछ में बिहार पुलिस को बताया कि वह अजित खलीला से शराब लेता है और उसे दोनों मिलकर बिहार में अवैध रुप से सप्लाई करते हैं. इसके बयान के आधार पर बिहार पुलिस ने कोर्ट से वारंट हासिल किया और फिर हरियाणा पुलिस की मदद से अजित खलिला को गिरफ्तार कर लिया