बिहार: अवैध बालू खनन मामले में बड़े अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, पटना के मशहूर खेतान मार्केट में कपड़े की दुकान

बिहार: अवैध बालू खनन मामले में बड़े अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, पटना के मशहूर खेतान मार्केट में कपड़े की दुकान

PATNA : बालू के अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने के बाद निलंबित चल रहे खान एवं भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार के दो ठिकानों पर आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने छापेमारी की है. संजय कुमार से जुड़े करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा किया गया है. पटना के मशहूर खेतान मार्केट में कपड़े की दुकान और आर्या रोड स्थित मेडिकल दुकान में ईओयू की टीम ने रेड मारा है.


गौरतलब हो कि बिहार में बालू के अवैध खनन मामले में कई अफसरों पर गाज गिरी थी. कई अधिकारियों को फील्ड से हटाकर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. इसी मामले में बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार और चार खनन विकास पदाधिकारियों पर गाज गिरी थी. सरकार ने खान एवं भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, खनिज विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सुरेंद्र सिन्हा, राजेश कुशवाहा और मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया था.


इस मामले में ईओयू की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया था. बुधवार की सुबह इसी केस में सहायक निदेशक संजय कुमार के मेडिकल शॉप और खेतान मार्केट स्थित खुशी लहंगा स्टोर पर छापेमारी की गई है.  इसमें करोड़ों की चल-अचल सम्पत्ति के सबूत मिले हैं. सुत्रों की मानें तो सहायक अभियंता बालू माफियाओं से डायरेक्ट तौर पर जुड़े थे और मोटी रकम वसूली करते थे.