PATNA : राजधानी समेत प्रदेश में बीते दो दिनों से जारी मानसून की सक्रियता मंगलवार से थोड़ी कम हो जाएगी। इसके प्रभाव से प्रदेश में झमाझम वर्षा में कमी आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल और अररिया में भारी वर्षा की चेतावनी है, जबकि पटना सहित अन्य जिलों में हल्की वर्षा के आसार हैं।इस दौरान बादल छाए रहने से मौसम सामान्य बना रहेगा।
वहीं, दो दिनों बाद वर्षा में कमी आने के साथ तापमान में भी आंशिक वृद्धि की संभावना है। सोमवार को पटना सहित दक्षिण बिहार के कई स्थानों पर मौसम सामान्य बना रहा।वहीं, कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई।
उधर, मौसम में बदलाव आने के कारण पटना के अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया। पटना का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान सुपौल के बसुआ में 292 मिमी वर्षा दर्ज की गई।