PATNA : वर्ल्ड टॉयलेट डे पर आज पटना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने किया। कार्यक्रम में राज्यभर से आए डीडीसी और उनके साथ स्वच्छता दूत भी मौजूद रहे। इन सबने स्वच्छता अभियान को लेकर संकल्प दोहराया।
वर्ल्ड टॉयलेट डे पर बोलते हुए डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि बिहार ODF में लगातार बेहतर काम कर रहा है। बिहार के अधिकारियों ने ODF अभियान को सफल बनाया है और सरकार शौचालय निर्माण के लिए आगे भी लोगों को सहायता राशि देती रहेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी और अब यह जन आंदोलन बन चुका है।