बिहार में IPS का तबादला, एस प्रेमलथा बनी होमगार्ड की DIG, तीन आईपीएस को एडिशनल चार्ज

बिहार में IPS का तबादला, एस प्रेमलथा बनी होमगार्ड की DIG, तीन आईपीएस को एडिशनल चार्ज

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी का तबादला किया है. डीआईजी एस प्रेमलथा को होमगर्ड का उप-महानिरीक्षक बनाया गया है. इनके आलावा सरकार ने तीन और अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस खबर में नीचे तबादले की लिस्ट दी हुई है.


गृह विभाग प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2006 बैच की आईपीएस अफसर एस प्रेमलथा को होमगार्ड की डीआईजी सह महासमादेष्टा  की जिम्मेदारी दी गई है. इनके अलावा भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दूबे को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 


बिहार सरकार ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-3 के कमांडेंट सुशील कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-17 का भी एडिशनल चार्ज दिया गया है. सरकार ने अपराध अभिलेख ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला को पटना होमगार्ड के कमांडेंट बनाया है. साथ ही इन्हें सहायक अग्निशमन पदाधिकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है.