PATNA : बिहार में ट्रक चालक आगामी 22 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं। नए मोटर अधिनियम 2019 के खिलाफ ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने चक्का जाम करने का फैसला किया है। बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने अपनी मांगों के संबंध में सरकार को जानकारी दे दी है और 20 अक्टूबर मांग पूरी होने की समय सीमा तय की है।
बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन नए मोटर अधिनियम का विरोध कर रहा है। एसोसिएशन ने पुराने मोटर वाहन अधिनियम को फिर से लागू करने की मांग रखी है। एसोसिएशन की तरफ से अन्य मांगों में वीर कुंवर सिंह सेतु को आरा से जाने में वन वे किया जाना और गांधी सेतु और जेपी सेतु पर वापसी के दौरान पुख्ता इंतजाम की मांग भी शामिल है।
बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ने राजेंद्र सेतु को जल्द चालू किए जाने की मांग रखी है। साथ ही साथ विक्रमशिला सेतु और कहलगांव में हर दिन लगने वाले जाम से निपटने के लिए भी सरकार से अपील की है।