बिहार में होगी जातीय जनगणना, नीतीश ने तेजस्वी को दिया भरोसा, जल्द होगी सर्वदलीय बैठक

1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Dec 2021 01:11:18 PM IST

बिहार में होगी जातीय जनगणना, नीतीश ने तेजस्वी को दिया भरोसा, जल्द होगी सर्वदलीय बैठक

- फ़ोटो

PATNA : जातीय जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी विपक्षी दल के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. नीतीश कुमार से लगभग आधे घंटे तक हुई बातचीत के बाद नेता प्रतिपक्ष ने इस बात की जानकारी दी है कि बिहार में राज्य सरकार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगी. 


तेजस्वी यादव ने कहा है कि विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने इस बात का भरोसा दिया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में इसके लिए जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लंबे अरसे से जातीय जनगणना की मांग करते रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने जब जातीय जनगणना को खारिज कर दिया है. तो बिहार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराई इसकी जरूरत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमने आज एक बार फिर इसी मसले को लेकर मुलाकात की थी. तमाम विपक्षी दलों ने इस मामले पर एकजुटता दिखाई है. विपक्ष की एकजुटता का ही नतीजा है कि सरकार बिहार में जातीय जनगणना कराने को तैयार हो गई है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जल्द ही सर्वदलीय बैठक के बुलाई जाएगी. अगले 3 से 4 दिनों में यह बैठक बुलाई जा सकती है मुख्यमंत्री ने खुद इसका भरोसा दिया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना से सामाजिक पारदर्शिता बढ़ेगी लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना को लेकर जो लड़ाई शुरू की थी उसे हर हाल में बिहार में पूरा किया जाएगा.