ब्रेकिंग न्यूज़

Priyanka Gandhi Rally: सीमांचल में फेल होगा मोदी का प्लान! पूर्णिया में प्रियंका की हुंकार; NDA के दावों की खुलेगी पोल Bihar Land Survey : बिहार भूमि सर्वें में लागू हुई नई व्यवस्था, अब बिना ज़मीन पेपर भी मिलेगा मालिकाना हक Bihar News: बिहार चुनाव से पहले केंद्र के बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने किया मखाना बोर्ड का ऐलान BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं संग बैठक कर बनाएंगे ख़ास रणनीति; तेजस्वी को लेकर भी तैयार हुआ प्लान Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक NITISH KUMAR : विश्वकर्मा जयंती पर CM नीतीश ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा, निर्माण मजदूरों को मिलेंगे 5000 रुपए दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान Patna Metro: रेड लाइन पर पहली बार दौड़ी पटना मेट्रो, CMRS ने किया सुरक्षा निरीक्षण PM Modi 75th Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, बिहार के CM नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई; सम्राट चौधरी बोले– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा New Roads: ₹43 करोड़ की लागत से यहाँ कई सड़कों का निर्माण, बिहार के लोगों को बड़ी राहत

बिहार में घुसपैठ को लेकर BJP के मंत्री की आशंका निकली सही, अब JDU से टकराव बढ़ने के आसार

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Oct 2021 01:36:44 PM IST

बिहार में घुसपैठ को लेकर BJP के मंत्री की आशंका निकली सही, अब JDU से टकराव बढ़ने के आसार

- फ़ोटो

PATNA : नीतीश कैबिनेट में बीजेपी कोटे से शामिल मंत्री रामसूरत राय ने थोड़े दिनों पहले ही यह आशंका जताई थी कि सीमांचल के इलाके में घुसपैठ कर फर्जी दस्तावेज बनवाए जा रहे हैं। मंत्री रामसूरत राय के इस बयान को लेकर काफी हो-हल्ला मचा था। दरअसल बीजेपी कोटे से मंत्री रामसूरत राय का यह बयान जेडीयू के नेताओं को ही रास नहीं आया था।


मंत्री रामसूरत राय के बयान पर जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने सख्त ऐतराज जताते हुए कहा था कि बिहार में घुसपैठ की बात बिल्कुल आधारहीन है। तब इस मामले को लेकर सियासत भी खूब गर्म हुई थी लेकिन अब दिल्ली से जिस आतंकी को गिरफ्तार किया गया है, उसे लेकर जो खुलासे सामने आ रहे हैं। उसके बाद बीजेपी कोटे से मंत्री रामसूरत राय की आशंका सच साबित हुई है।


दरअसल दिल्ली की स्पेशल सेल ने मो अशरफ नाम के जैसे आतंकी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हो रहे हैं। मो अशरफ बांग्लादेश होते हुए बिहार आया था। उसने किशनगंज में सबसे पहला भारतीय आईडी बनवाया था। इसके लिए उसने उस किशनगंज के युवाओं से दोस्ती की और फिर उसके बाद एक सरपंच की मदद से पहला भारतीय पहचान पत्र बनवाया।


इसी पहचान पत्र के आधार पर उसने दिल्ली में अपना पहचान पत्र बनवाया और फिर वैशाली में एक तलाकशुदा महिला से शादी की। आतंकी मो अशरफ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तक महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंचाता था। वह एक स्लीपर सेल के मेंबर के तौर पर काम कर रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जब उसे की गिरफ्तारी की उसके बाद यह बात सामने आई थी कि उसने बिहार से एंट्री ली और यहीं पर पहली बार उसने भारतीय आईडी बनवाया।


आतंकी मो अशरफ के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस साल 2009 के अंत में वह आतंकी घटनाओं की साजिश रचने के लिए जम्मू-कश्मीर भी गया था। अशरफ सेना से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी आईएसआई को देता था। अपने हैंडलर को जानकारी भेजने के लिए उसने जीमेल के ड्राफ्ट में मेल सेव करने का पैटर्न रखा था। दूसरी तरफ से जीमेल के ड्राफ्ट में सेव जानकारी आईएसआई के एजेंट देख लेते थे।


आतंकी अशरफ को लेकर जो जानकारियां सामने आई हैं। उसके बाद बिहार पुलिस के होश उड़े हुए हैं।  बिहार पुलिस के अधिकारी इस बात का भरोसा दे रहे हैं कि दिल्ली पुलिस को जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा। किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने कहा है कि दिल्ली में गिरफ्तार आतंकी का साल 2014 में किशनगंज के पते पर बनवाए गए।


पासपोर्ट के मामले में पुलिस जांच कर सकती है। हालांकि इस मामले में वह ज्यादा कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं लेकिन एक बात तय है कि बीजेपी कोटे से मंत्री भी रामसूरत राय ने जो सवाल और संदेह पैदा किए थे वह सच साबित हो गए हैं। ऐसे में अब सवाल सरकार की साख पर भी खड़ा हो गया है। देखना होगा जेडीयू इस मामले को कैसे लेता है।