1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Mar 2023 01:50:40 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: आप सभी ने सीरियल किलर के बारे में तो सुना होगा लेकिन अब बिहार में एक सीरियल किसर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. ये सीरियल किसर एक युवक है जो अंजान महिला और लड़कियों को अचानक किस कर भाग जाता है.
यह मामला बिहार के जमुई का है जहां एक CCTV फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में देखा जा सकता है कि सदर हॉस्पिटल के बहार एक महिला मोबाइल पर बात कर रही थी. इसी बीच एक युवक पीछे से आता है और जबरदस्ती महिला को किस करने लगता है. महिला जब तक कुछ समझ पाती युवक महिला को जबरन kiss कर फरार हो जाता है.
वही इस मनचले की पूरी करतूत cctv कैमरे में कैद हो गई है. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी के होश उड़ गए. जिसने भी यह वीडियो देखा उसने हॉस्पिटल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए. और तो और घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी न तो अस्पताल प्रबंधन और ना ही जमुई पुलिस उस मनचले के खिलाफ कोई कार्रवाई कर पाई है.