ब्रेकिंग न्यूज़

Katihar News: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने किया सनातनी राजनीति का शंखनाद, सभी विधानसभा सीटों पर गौ भक्तों को उतारने का ऐलान Ara News: 23 सितंबर को अम्बा डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव और मशहूर कार्टूनिस्ट पवन टून समेत कई सेलिब्रिटी होंगे शामिल Ara News: 23 सितंबर को अम्बा डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव और मशहूर कार्टूनिस्ट पवन टून समेत कई सेलिब्रिटी होंगे शामिल Bhojpur News: भोजपुर के युवाओं को मिला तोहफ़ा, अजय सिंह ने उपलब्ध कराईं प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें Bhojpur News: भोजपुर के युवाओं को मिला तोहफ़ा, अजय सिंह ने उपलब्ध कराईं प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें Araria News: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के सामने स्थानीय विधायक का लोगों ने किया जमकर विरोध, मारपीट में कई लोग घायल Araria News: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के सामने स्थानीय विधायक का लोगों ने किया जमकर विरोध, मारपीट में कई लोग घायल Purnea News: पूर्णिया में मूर्ति तोड़फोड़ के बाद बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, कई जवान घायल Araria News: अररिया में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेताओं ने भरी हुंकार Araria News: अररिया में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेताओं ने भरी हुंकार

बिहार में घर बनाने के लिए जमीन देगी सरकार, बालिग युवाओं को भी अलग से प्लॉट देने की तैयारी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Dec 2020 02:29:52 PM IST

बिहार में घर बनाने के लिए जमीन देगी सरकार, बालिग युवाओं को भी अलग से प्लॉट देने की तैयारी

- फ़ोटो

PATNA :  ‘ऑपरेशन बसेरा’ के तहत बिहार सरकार भूमिहीनों यानी कि गृहविहीन रैयतों को घर बनाने के लिए 5 डिसमिल जमीन फ्री में मुहैया करा रही है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 70% भूमिहीनों को जमीन दे दी गई है. बिहार सरकार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मुताबिक 67809 परिवारों को 5 डिसमिल रहने योग्य जमीन दी है.


राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मुताबिक बिहार में अब 16356 परिवारों को ही घर बनाने के लिए सरकार जमीन देगी. बिहार सरकार के नए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार राय ने शपथ ग्रहण के ठीक बाद ही कहा था कि ‘ऑपरेशन बसेरा’ के तहत सरकार भूमिहीनों को घर बनाने के लिए 3 से 5 डिसमिल जमीन मुफ्त मुहैया कराती है. पर यह योजना कागज पर दिखती है, धरातल पर नहीं के बराबर है. हमारे क्षेत्र में ही बांध, सड़क के किनारे गरीब झोपड़ी बना कर रहते हैं. ऐसे लोगों को जमीन दिलाना प्राथमिकता होगी."


राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार राय ने बताया कि भूमिहीन परिवारों की फिर से समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा है कि पुराने सर्वे के बाद बालिग हुए युवाओं को अलग यूनिट मानकर भूमि देने की तैयारी की जाये. यानी कि जो लड़के अब बालिग हो गए हैं, बिहार सरकार उन्हें अलग से प्लॉट मुहैया कराने की तैयारी में जुट गई है. आपको बता दें कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बांधों पर शरण लिए परिवारों को घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने में प्राथमिकता देने की बात मंत्री ने कही है. विभाग को निर्देश देते हुए रामसूरत राय ने कहा कि जिन भूमिहीनों को अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं हुए हैं. उन्हें जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराया जाए. विभाग ने वैसे अंचलों के अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है, जहां भूमिहीन परिवारों की संख्या शून्य बताई गई है.


मंत्री के मुताबिक जो काम अधूरे हैं, उनको पूरा किया जाएगा.अमीन समेत अन्य कर्मियों की कमी दूर की जाएगी. ऑनलाइन म्यूटेशन और लगान वसूली को और गति दी जाएगी. लेकिन जो लोग हमारे क्षेत्र में ही बांध, सड़क के किनारे गरीब झोपड़ी बना कर रहते हैं. ऐसे लोगों को जमीन दिलाना प्राथमिकता होगी.