ब्रेकिंग न्यूज़

Indian Railways: रेलवे ने बदल दिया यह नियम, ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए जानें पूरी डिटेल Bihar Election 2025 : 14 पूर्व सांसद विधायक बनने के लिए मैदान में उतरे, जानिए किस पार्टी ने दिए सबसे ज्यादा टिकट; क्यों अपनाई यह रणनीति Bihar Election 2025 : वाह नेता जी वाह : चुनाव में बाजी मारने के लिए जनता के बीच घड़ी बंटवाने लगे मिथांचल वाले मंत्री जी ! अब आयोग लेगा एक्शन; क्या बढ़ जाएगी मुश्किलें ? Bihar News: बिहार में यहां 2 नई रेलवे लाइनें बिछाने की तैयारी, खर्च होंगे कुल ₹4879 करोड़ Bihar News: छठ में घर आना हुआ मुश्किल, ट्रेन में नहीं मिल रही सीट; जानिए रेलवे ने क्या कहा Bihar News: बिहार में इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए सरकार ने जारी किए ₹472 करोड़, स्थानीय लोगों में ख़ुशी की लहर Bihar Election 2025: पहले चरण में बाहुबलियों के साथ दिग्गजों के भी किस्मत का होगा फैसला, जानिए कितने प्रत्याशी मैदान में Bihar Election 2025: कुछ ने मैदान छोड़ा, तो कुछ ने बढ़ाई सियासी गर्मी; पहले चरण के अखाड़े में 121 सीटों पर इतने उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत

बिहार में गंगा पर्यटन की दिशा में हो सकता है बड़ा काम, जानकी पौड़ी के निर्माण की मांग

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sun, 06 Dec 2020 06:58:24 PM IST

बिहार में गंगा पर्यटन की दिशा में हो सकता है बड़ा काम, जानकी पौड़ी के निर्माण की मांग

- फ़ोटो

BEGUSARAI :  सिमरिया गंगा धाम मिथिला की गौरव स्थली है, यहां जगत जननी जानकी के नाम पर जानकी पौड़ी का निर्माण कराकर बिहार में गंगा पर्यटन की दिशा में बड़ा काम किया जा सकता है. केवल सिमरिया में सीढ़ी एवं जनसुविधा के निर्माण भर से यहां का विकास अधूरा रहेगा. कुंभ सेवा समिति की परिकल्पना है कि सिमरिया धाम में प्रवाहित गंगा की पश्चिमी धारा से एक अलग उपधारा निकाल कर स्नान एवं जल ग्रहण हेतु सुरक्षित और स्वच्छ पौड़ी का निर्माण हो, जैसा कि हरिद्वार में बना हुआ है. 




विधान पार्षद और कुंभ सेवा समिति बेगूसराय के महासचिव रजनीश कुमार ने रविवार को बेगूसराय में अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि कुंभ सेवा समिति अपने सांसद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रति आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने सिमरिया गंगाधाम के विकास के लिए पहल और प्रयास शुरू किया है. सिमरियाधाम में हर की पौड़ी की तरह जानकी पौड़ी के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से प्रयास के लिए उन्होंने अक्टूबर में गिरिराज सिंह से दिल्ली कार्यालय में सम्पर्क किया था, जिस पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया था. 



एमएलसी रजनीश कुमार ने कहा कि सिमरियाधाम के समग्र विकास एवं जानकी पौड़ी निर्माण के लिए बिहार सरकार मुख्यमंत्री से भी मिलकर इस पर चर्चा की है तथा विधान परिषद् में कई बार इस विषय को रखा गया है. 2011 में कुंभ के आयोजन से ही सिमरियाधाम के विकास की चर्चा जारी है. 2017 के अर्धकुंभ के उद्घाटन के अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री ने हरिद्वार की तर्ज पर सिमरियाधाम को विकसित करने का आश्वासन दिया था. सरकार ने भी इस विषय को संज्ञान में लेते हुए एक विस्तृत डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. 4 दिसंबर को बेगूसराय में हुई बैठक में डीपीआर बनानेेे के लिए समिति का गठन किया गया है.


तैयार हो रहे डीपीआर में सर्वमंगला अध्यात्म योगपीठ (सिद्धाश्रम सिमरिया), कुंभ सेवा समिति बेगूसराय, कल्पवास मेला आयोजन समिति सहित कई अन्य संस्थाओं के भी विचार समायोजित किया जाना चाहिए. उन्होेंने कहा कि इसके लिए एक बार इस तरह की सभी संस्थाओं के प्रमुख लोगों के साथ बेगूसराय के जिलाधिकारी बैठक करें, ताकि जानकी पौड़ी का एक समृद्ध स्वरूप लोगों के समक्ष आ सके.