PATNA : बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो चुका है। अगले दो दिनों तक पूरे बिहार में भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश होगी। पूर्वा हवा के बंद होने के कारण प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। इस कारण अगले दो दिनों तक बारिश की प्रबल संभावना है।
दरअसल, दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे तरीके से एक्टिव हो गया है। बारिश के दौरान तेज हवा भी चलने की उम्मीद है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों तक कभी तेज तो, कभी रुक-रुककर बारिश हो सकती है। इस दौरान मेघ गर्जन की भी संभावना है। यही वजह है कि राजधानी पटना में शुक्रवार पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही है। इसके बाद आज यानी शनिवार को सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक पटना, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले में भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इसके अलावे प्रदेश में कहीं-कहीं ठनका भी गिरने की आशंका बनी रहेगी।
उधर, पटना मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि बारिश के दौरान लोग सावधान रहें। अगर खुले में हैं तो पक्के मकान या सुरक्षित जगह चले जाएं। बारिश और तेज हवा के दौरान बड़े और ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहें।