बिहार में फिर मिले 21 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 1636

बिहार में फिर मिले 21 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 1636

PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है. जहां एक साथ 21 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिससे बक्सर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 85 जो गई है. इस जिले में अब तक कुल 56 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फ़िलहाल यहां 29 सक्रीय मामले हैं.


बक्सर जिला प्रशासन की ओर से 21 नए मामले की पुष्टि की गई है. बक्सर डीएम की ओर से फर्स्ट बिहार की टीम को मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर क्षेत्र के अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर 21 पोजेटिव केस सामने आये हैं. ये सभी मरीज हरियाणा, तेलंगना और हिमाचल से आये हैं. संक्रमित लोगों में एक महिला झारखंड की रहने वाली बताई जा रही है. जो दिल्ली से झारखंड जा रही थी. इस महिला की जांच दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में की गई थी. इस महिला को बक्सर-बलिया बॉर्डर से पकड़कर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि सभी व्यक्तियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर तमाम कदम प्रशासन उठा रही है.


प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इन सभी लोगों को बेहतर जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जायेगा. बिहार में अब तक कुल 1636 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 571 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि अभी भी इस राज्य में फिलहाल 1056 केस एक्टिव हैं. सबसे ज्यादा 788 मामले प्रवासी मजदूरों से जुड़े हुए पॉजिटिव आये हैं.