PATNA : बिहार में सबसे बड़े सियासी फैसले का समय आ गया है. उससे पहले राज्य की तीनों प्रमुख पार्टियों के नेता मंथन में लग गये हैं. शनिवार की दोपहर बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू के नेता मंथन करने में लगे हैं.
आरजेडी विधायकों की बैठक
आरजेडी विधायक दल के नेता और डिप्टी सीएम ने पार्टी विधानमंडल दल की बैठक अपने आवास पर बुलाया है. राजद के सारे विधायक तेजस्वी के आवास पहुंच गये हैं. राजद विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है. बैठक में पहुंचे विधायकों को मोबाइल साथ में रखने की इजाजत नहीं दी गयी है. उनके मोबाइल बाहर रखवा लिये गये हैं.
राजद की बैठक में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत सरकारी गाड़ी के बजाय निजी गाडी से पहुंचे. कुमार सर्वजीत ने कहा कि उन्होंने मंत्री की सुविधायें छोड़ दी है. वहीं, बैठक में शामिल होने पहुंचे आरजेडी विधायक विजय मंडल ने नीतीश कुमार को जमकर कोसा. विजय मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार किसी का सगा नहीं हुए.
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
उधर, बीजेपी दफ्तर में पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी की बैठक चल रही है. इस बैठक में बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सुशील मोदी, विजय कुमार सिन्हा समेत दूसरे प्रमुख नेता मौजूद हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ बनने जा रही नयी सरकार के खाके पर विचार विमर्श किया जा रहा है. वैसे बीजेपी के किसी नेता ने अब तक ये नहीं कहा है कि वह नीतीश के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं.
नीतीश आवास में जेडीयू की बैठक
उधर, नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू के नेता बैठे हैं. नीतीश कुमार सुबह बक्सर गये थे. वहां से वापस लौटने के बाद नीतीश कुमार ने अपनी कोर कमेटी के साथ बैठक शुरू की है. इस बैठक में ललन सिंह, विजय चौधरी, संजय झा और अशोक चौधरी जैसे नेता मौजूद हैं. नीतीश भी नयी सरकार को लेकर मंथन कर रहे हैं.