बिहार में गुटखा-पान मसाला की बिक्री पर एक साल के लिए बैन, सरकार ने जारी किया आदेश

बिहार में गुटखा-पान मसाला की बिक्री पर एक साल के लिए बैन, सरकार ने जारी किया आदेश

PATNA: बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर अगले 1 साल तक पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है।इसको लेकर खाद्य संरक्षा आयुक्त सेंथिल कुमार ने आदेश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने अगले 1 साल तक गुटखा पान मसाला की बिक्री और भंडारण को पूरी तरह से बैन कर दिया है।


स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से गंभीर है और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं की जाएगी। सरकार की पहली प्राथमिकता है कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग के आदेश के मुताबिक इस आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


बता दें कि इससे पहले भी बिहार सरकार ने गुटखा और पान मसालों की बिक्री पर एक साल का बैन लगाया था। एक साल का समय पूरा होने के बाद सरकार ने बार फिर से एक साल के लिए गुटखा-पान मसाला की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाया है।