PATNA: बिहार के वैसे छात्र-छात्राएं जो मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं यह खबर उनके लिए हैं। अगले साल यानी 2022 से एक और मेडिकल कॉलेज बिहार में शुरू होने जा रहा है। ऐसे में मेडिकल में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए यह बड़ी खबर है।
राजधानी पटना के बिहटा ईएसआईसी हॉस्पिटल में नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा। राज्य सरकार की ओर यह मांग की गयी थी। जिस पर विचार के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दे दी है। अब 2022 सत्र से MBBS की 100 सीटों के लिए एडमिशन शुरू होगा।
मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मंजूरी दिए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्री मंगल पांडेय ने धन्यवाद दिया और केंद्र सरकार का आभार जताया।
गौरतलब है कि इस मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की मांग लंबे समय से राज्य सरकार कर रही थी। इस मामले पर विचार करने के बाद केंद्र सरकार ने आज इसकी मंजूरी दे दी है। अब 2020 से यहां MBBS के 100 सीटों के लिए एडमिशन लिया जाएगा।
फिलहाल ESIC में 400 बेड का अस्पताल चलता है लेकिन मेडिकल कॉलेज की अनुमति नहीं रहने के कारण परिसर का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसे में केंद्र की मंजूरी मिलने और मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद ESIC हॉस्पिटल भी सुचारू रूप से अब काम करने लगेगा।