बिहार: दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां भेज रही है सरकार, छोटा परिवार रखने का दिया जा रहा संदेश

बिहार: दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां भेज रही है सरकार, छोटा परिवार रखने का दिया जा रहा संदेश

PATNA: बिहार में शादी करने वाले दूल्हा और दुल्हन को सरकार गिफ्ट पैक भेज रही है. इस पैक में कंडोम और गर्भ निरोधक गोली समेत कई सामान दिया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को छोटा परिवार रखने का संदेश भी दिया जा रहा है.

किट का नाम है नई पहल

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से किट दिया जा रहा है. इस किट का नाम नई पहल रखा गया है. इसको लेकर आशा कार्यकर्ता घर पहुंचा रही है. साथ ही इसमें संदेश भी लिखा हुआ है. इस योजना पर केंद्र सरकार द्वारा प्रति किट 220 रुपए की सामग्री और 100 रुपए प्रति किट संबंधित आशा को प्रोत्साहन राशि के रुप में दिया जा रहा है.


किट में कई सम्मान

पैकेट का नाम नई पहल किट दिया गया है. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का संदेश, 2 कंडोम का पैकेट, गर्भ निरोधक गोलियां माला -एन 2 पैकेट, आपात कालीन गर्भ निरोधक गोलियां 3, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोलियां 1 पैकेट एवं 2 प्रेग्नेंसी जांच किट और किसी भी मदद  लिए आशा कार्यकर्ता और एएनएम का मोबाइल नंबर दिया जा रहा है. इसके अलावे विवाह पंजीकरण फार्म, पंपलेट, तौलिया, कंघी, बिंदी, नेलकटर, दो रूमाल और एक छोटा शीशा दिया जा रहा है.