बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
1st Bihar Published by: Updated Wed, 07 Apr 2021 01:11:11 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : बिहार में डीएसपी की वर्दी पहनकर ठगी करने वाले शख्स को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ठग का नाम निवेश कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में निवेश कुमार पुलिस बहाली का झांसा देकर अबतक दर्जनों लोगों से एक करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि बिहार में निवेश डीएसपी की वर्दी पहन कर घूमता था और तो और हमेशा लग्जरी गाड़ी में अपने साथ दो बॉडीगार्डों को रखता था. इतना ही नहीं जहां भी वह रूकता था, वहां पर बॉडीगार्ड ही उसकी गाड़ी का दरवाजा खोलते थे. जब भी निवेश किसी शिकार को लेकर अपनी लग्जरी गाड़ी व बॉडीगार्ड के साथ जब प्रोजेक्ट भवन पहुंचता था तो तैनात गार्ड भी उसे सलामी ठोंकते थे. सलामी ठोकने के लिए उसने गार्ड को मैनेज कर रखा था, सलामी ठोकने के बदले में गार्ड को पैसे भी देता था. ताकि उसके पास आने वालों को भरोसा हो जाए.
चूंकि निवेश अपने शिकार को प्रोजेक्ट भवन ले जाता था तो इससे भवन के अफसरों की भी उसके साथ सांठ-गांठ होने की आशंका पुलिस जता रही है. फिलहाल निवेश को पिठोरिया निवासी बुजुर्ग शिवदास शर्मा से 30.70 लाख की ठगी के आरोप में जेल भेजा गया है. इसके अलावा झारखण्ड के धुर्वा थाने में भी उसके खिलाफ एक मामला दर्ज है. धुर्वा थाने में उसके खिलाफ 70 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज है. इसके अलावा रांची के अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है.
जानकारी के अनुसार, निवेश ने कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी की है. 2018 में उसने कई लोगों से पैसे लेकर अप्रैल 2019 में सभी की ज्वाइनिंग करवाने का वादा किया था. इसके बाद मार्च 2021 तक न तो नौकरी लगी और न ही आरोपित ने उन्हें पैसे ही वापस किए. इसके बाद पीड़ितों ने थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.