पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
SAMASTIPUR : कानून के राज के नारे वाली सरकार में इंसाफ पाने के लिए आज एक महिला को अपने बेटे के साथ DM ऑफिस के सामने आत्मदाह करने पर उतारू होना पडा. समस्तीपुर में शुक्रवार की दोपहर एक महिला ने समाहरणालय परिसर में अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया. हालांकि, मामला डीएम ऑफिस का था, जहां पुलिसवाले भरे पडे थे. लिहाजा महिला को आत्मदाह करने के दौरान ही पकड़ लिया गया. उसे इस कसूर के आरोप के गिरफ्तार कर थाने के हवाले भी कर दिया गया.
SP ने केस मैनेज कर दिया
समाहरणालय परिसर में आत्मदाह करने वाली महिला ने बताया कि वह जिले के बंगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. कुछ दिनों पहले उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. अपनी बेटी की रिहाई के लिए वह थाना गयी,पुलिस के आलाधिकारियों से गुहार लगायी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जब उसे कहीं न्याय नहीं मिला तो एक ही उपाय बचा कि बडे साहबों के सामने ही जान दे दी जाये. इसलिए वह अपने बेटे के साथ आत्मदाह करने के लिए समाहरणालय पहुंच गयी.
महिला ने अपनी बेटी के अपहरण के मामले में सीधा आरोप जिले के एसपी पर लगाया. उसने कहा कि एसपी ने पूरे मामले को मैनेज कर कर दिया है. जब एसपी ही मैनेज हो गये हैं तो नीचे का कोई पुलिसवाला कुछ सुनने को तैयार ही नहीं है. वह लगातार इंसाफ के लिए भटक रही है लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. अब जान देने की कोशिश की तो पुलिस वालों ने पकड़ लिया है.
पुलिस इंसाफ दे या मरने की इजाजत देपीडित महिला ने कहा कि कि उसे इंसाफ चाहिए. या तो पुलिस इंसाफ दिलाए या फिर उसे मरने के लिए छोड़ दे. वो किसी गाड़ी के नीचे आकर आत्मदाह कर लेगी. अगर उसकी बेटी की बरामदगी औऱ आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह भी जिंदा नहीं रहेगी. महिला का आरोप है कि उसके गांव में रहने वाले प्रिंस
कुमार नाम का युवक उसकी बेटी को अगवा कर ले गया है. पुलिस आऱोपी को गिरफ्तार करना तो दूर उसके खिलाफ कोई बात सुनने को तैयार नहीं है.
उधर समस्तीपुर नगर थाना पुलिस से जब महिला के संबंध में पूछा गया तो बताया गया कि मामला बंगरा थाना क्षेत्र का है. नगर थाने को इसकी जानकारी नहीं है. महिला समाहरणालय में आत्मदाह करने आयी थी इसलिए नगर थाना को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा है.